श्रीनगर: बिलकेदार-खंदूखाल-जनासू मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से नाराज लोगों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माण सामग्री लेकर जा रहे ट्रक रोक दिए. लोगों का आरोप है कि परियोजना निर्माण में लगे वाहनों के कारण पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है. इस दौरान मार्ग से गुजर रहे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के वाहन को भी स्थानीय लोगों ने रोक दिया. विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया.
बिलकेदार के ग्रामीणों ने रोके ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के ट्रक, सड़क बर्बाद करने का लगाया आरोप - ट्रकों ने बनाए सड़क पर गड्ढे
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलमार्ग के निर्माण में कई बार विवाद हो रहा है. आज एक बार फिर बिलकेदार में ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को नहीं जाने दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि अंधाधुंध चल रहे ट्रकों ने उनकी सड़क बर्बाद कर दी है. एसडीएम ने ग्रामीणों से वार्ता कर मामला शांत कराया. परियोजना के अधिकारियों को फटकार भी लगाई गयी.
बिलकेदार के लोगों ने सड़क पर बने गड्ढों को भरने और नियमित पानी के छिड़काव की मांग को लेकर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना निर्माण में लगी कंपनी के वाहनों को रोक दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि समस्या के समाधान के लिए कई बार आंदोलन किये गए, लेकिन समस्या जस की तस बनी है. जाम की सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम अजयवीर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामदत्त नौटियाल को भी लोगों ने समस्या बताई. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने रेलवे परियोजना की कार्यदाई संस्था को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने जल्द ग्रामीणों की समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: Protest in Srinagar: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनल में घुसे लोग, ब्लास्टिंग का किया विरोध
स्थानीय निवासी संदीप रावत और हरीश उनियाल ने बताया कि ग्रामीण अपने गांव से जाने वाली सड़क को ठीक करने के लिए कई बार आंदोलन कर चुके हैं. लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है. बड़े बड़े ट्रक गांव की सड़क से गुजर रहे हैं. इससे सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. ऐसे में ग्रामीण दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अब सड़क का निर्माण न हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.