श्रीनगरः इनदिनों श्रीनगर के बुरांसी, देवार, कांडा समेत अन्य गांवों में गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है, जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं. ग्रामीणों ने गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ से मुलाकात गुलदार को पकड़ने की मांग की है. साथ ही वनकर्मियों की गश्त बढ़ाने की अपील की है.
ग्रामीणों का कहना है कि बुरांसी, देवार, कांडा आदि गांवों में गुलदार (Leopard Entered Villages of Srinagar) घूम रहा है. जो मवेशियों को भी निवाला बना रहा है. ऐसे में ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. शाम ढलते ही गुलदार की सक्रियता देखी जा रही है. जिससे ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलने की मांग की है.
श्रीनगर में गुलदार का आतंक. ये भी पढ़ेंःटिहरी में शावकों के साथ घूम रही बाघिन, लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल, VIDEO वायरल
गढ़वाल वन प्रभाग डीएफओ मुकेश कुमार (Garhwal Forest Division DFO Mukesh Kumar) ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खासकर जल स्त्रोत के करीब मादा गुलदार उसके दो शावक और अन्य गुलदारों की चहलकदमी देखी गई है. ऐसे में उस क्षेत्र में पिंजरे लगाए जा चुके हैं.
डीएफओ मुकेश कुमार (DFO Mukesh Kumar) ने बताया कि ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने कई इलाकों में पिंजरे लगाए हैं, साथ ही वनकर्मी रात्रि गश्त भी कर रहे हैं. इसके अलावा चार टीमों का गठन किया है. जिन्हें गुलदार प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाएगा. जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों से सावधान रहने का आग्रह किया है.