पौड़ी:पोखड़ा ब्लॉक के लोग गुलदार के आतंक से डरे हुए हैं. कुछ दिनों से गुलदार गांव के समीप आ रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से की गई है. ग्रामीणों द्वारा डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है. उन्होंने डीएम से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि पोखड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में गुलदार की दहशत बढ़ने लगी है. गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में आने लगा है और लोगों पर हमला भी कर रहा है. लेकिन वन विभाग की ओर से इसके समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. वन विभाग पौड़ी की ओर से बताया गया कि पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार के आतंक को लेकर उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. अगर ऐसी कोई सूचना आती है तो क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा.