उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: 108 एंबुलेंस चालकों में भी कोरोना का 'खौफ', ग्रामीणों की कॉल पर नहीं देते प्रतिक्रिया

चौबट्टाखाल क्षेत्र में 108 एंबुलेंस चालक कोरोना के डर से मरीजों को अस्पताल ले जाने में डर रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Pauri Hindi News
पौड़ी एंबुलेंस न्यूज

By

Published : May 30, 2020, 4:59 PM IST

पौड़ी:कोरोना महामारी के दौर में हर व्यक्ति अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहा है. वहीं, दूसरी ओर पहाड़ों में जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा अपनी जिम्मेदारियों से भागती दिखाई दे रही है. कोरोना के डर से एंबुलेंस चालक मरीजों को अस्पताल नहीं ले जा रहे हैं.

चौबट्टाखाल के अंकित सुन्द्रियाल ने बताया कि उनके गांव से कई बार 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन किसी को भी चालक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला. उन्होंने सरकार से मांग की है पहाड़ों में जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा को जल्द निर्देशित किया जाए जिससे स्वास्थ्य संबंधित कोई अनहोनी न हो.

108 एंबुलेंस चालकों में भी कोरोना का 'खौफ'

पढ़ें- रुद्रपुर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां, व्यापारियों में रोष

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज बहुखंड़ी का कहना है कि उन्हें भी लगातार शिकायत मिल रही है कि 108 एंबुलेंस वाहन चालकों की ओर से ग्रामीणों को अस्पताल तक नहीं ले जाया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने 108 एंबुलेंस चालकों से अनुरोध किया है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना संक्रमण वाले मरीजों के लिए अलग से 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. वो सामान्य बीमारी से ग्रसित लोगों को अस्पताल लाने और ले जाने का कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details