पौड़ी: ब्लॉक के अयाल गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर देवदार के 28 पेड़ों का अवैध कटान की जांच दोबारा कराने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि साक्ष्य होने के बावजूद भी मामले में लीपापोती की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में की गई जांच से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. ग्रामीणों ने अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की निष्पक्ष जांच कर मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गौर हो कि पौड़ी ब्लॉक के अयाल गांव की सीमा के अंतर्गत सिविल वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में देवदार के पेड़ों पर आरी चलाई गई है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन की ओर से जांच की गई, लेकिन जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए दोबारा से निष्पक्षता जांच की मांग की है. ग्रामीणों की ओर से बताया गया है कि पहले चरण की जांच में साक्ष्य सामने होने के बाद भी आरोपी की धरपकड़ नहीं की जा रही है. काटे गए पेड़ की लकड़ियों को किन स्थानों पर प्रयोग में लाया जा रहा है उसकी जानकारी सभी लोगों को है.