पौड़ी:जिले के कांसखेत-बनेख मोटरमार्ग पर इन दिनों सड़क की पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर किए जा रहे कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नही दिया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कराने की मांग की है.
गौरतलब है कि शहर से कांसखेत जाने वाले मार्ग पर लंबे समय बाद पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार की तरफ से पेंटिंग में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीण जगमोहन डांगी ने बताया कि कुछ समय पूर्व यहां पर पेंटिंग का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन पेंटिंग जगह-जगह से उखड़नी शुरू हो गई है. जिससे की दोपहिया वाहनों के लिए खतरा बन रहा है. यहां पर कभी भी दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं.
हालांकि, बीते दिनों उप जिलाधिकारी ने इस मोटरमार्ग का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया था कि ठेकेदार द्वारा सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंन लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता को मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.