पौड़ी: जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी की ओर से नई पहल की शुरुआत की जा रही है. इस पहल के तहत पर्यटक स्थल खिर्सू में ग्रामीणों को पांच दिन का बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत बुधवार से की जाएगी. वहीं, इस पहल से ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त होगा और पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन की मदद से स्वरोजगार की अपार संभावना है.
पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के साथ समन्वय बनाकर बर्ड वॉचिंग की शुरुआत की जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पर्यटन विभाग की ओर से पौड़ी का प्रसिद्ध स्थल खिर्सू का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है. आने वाले समय में अन्य स्थानों पर भी इसका प्रशिक्षण करवाया जाएगा. जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों में डीएम पौड़ी की ओर से अब पर्यटन स्थल खिर्सू में बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है.