उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम की इस पहल से मिलेगा स्वरोजगार, ग्रामीणों को दिया गया बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण - पौड़ी जिलाधिकारी

पौड़ी में स्वरोजगार देने के लिए डीएम ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत ग्रामीणों को पांच दिवसीय बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण दिया गया.

pauri
बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण.

By

Published : Jan 14, 2020, 10:10 PM IST

पौड़ी: जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी की ओर से नई पहल की शुरुआत की जा रही है. इस पहल के तहत पर्यटक स्थल खिर्सू में ग्रामीणों को पांच दिन का बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत बुधवार से की जाएगी. वहीं, इस पहल से ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त होगा और पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन की मदद से स्वरोजगार की अपार संभावना है.

पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के साथ समन्वय बनाकर बर्ड वॉचिंग की शुरुआत की जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पर्यटन विभाग की ओर से पौड़ी का प्रसिद्ध स्थल खिर्सू का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है. आने वाले समय में अन्य स्थानों पर भी इसका प्रशिक्षण करवाया जाएगा. जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों में डीएम पौड़ी की ओर से अब पर्यटन स्थल खिर्सू में बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

जिला साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बर्ड वॉचिंग का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है. इसके तहत पर्यटन स्थल खिर्सू में ग्रामीणों को बुधवार से बर्ड वॉचिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे ग्रामीणों की आर्थिकी भी मजबूत होगी.

15 जनवरी से 19 जनवरी तक खिर्सू में ग्रामीणों को पांच दिवसीय बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में ग्रामीण और युवा विभिन्न जाति के पक्षियों की विचरण आदि गतिविधि संबंधित डाटा संकलित करेंगे. साथ ही ये ग्रामीण अपने काम में दक्ष होकर जिले में आने वाले पर्यटकों और पक्षी प्रेमियों के लिए बर्ड वॉचिंग के क्षेत्र में गाइड के रूप कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details