पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के 84 गांवों को पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए पेयजल निगम पौड़ी की ओर से 27 करोड़ की लागत से चिनवाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना की शुरुआत की गई थी. बीते नवंबर माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से इसका लोकार्पण भी कर दिया गया है, लेकिन लोकार्पण होने के बावजूद क्षेत्र की जनता को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी के कल्जीखाल भ्रमण के दौरान उनको इस समस्या से अवगत करवाया. ऐसे में जिलाधिकारी पौड़ी ने आश्वासन दिया है कि संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
कल्जीखाल ब्लॉक के 84 गांव के लिए बनी चिनवाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना बनने के बाद भी सभी गांव तक पानी की बूंद तक नहीं पहुंच पा रही है, जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी पौड़ी से उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुलाकात की. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि 27 करोड़ की लागत से जो योजना बनाई गई है, उसे 84 गांवों को लाभ मिलना था, लेकिन 10 गांव तक ही पानी पहुंच रहा है. अभी गर्मियों का मौसम आने को है और अभी से पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है, जिससे आने वाले समय में पानी के लिए हाहाकार मचना लाजमी है.