उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: रोड की मांग को लेकर मुखर हुए ग्रामीण, भूख हड़ताल की दी चेतावनी - श्रीनगर ग्रमीण

कीर्तिनगर ब्लॉक के मेखंडी गांव के लोग लंबे समय से रोड की मांग कर रहे हैं. मार्ग की मांग को लेकर वे कई बार जनप्रतिनिधि और जिम्मेदारी अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं.

srinagar
रोड की मांग को लेकर मुखर हुए ग्रामीण

By

Published : Jan 10, 2021, 7:58 AM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के मेखंडी गांव के ग्रामीण रोड की मांग को लेकर मुखर हो गए हैं. ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही जनप्रतिनिधि और जिम्मेदारी अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. वहीं आश्वासन से आजिज आकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

गौर हो कि कीर्तिनगर ब्लॉक के मेखंडी गांव के लोग लंबे समय से रोड की मांग कर रहे हैं. मार्ग की मांग को लेकर वे कई बार जनप्रतिनिधि और जिम्मेदारी अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आज भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिससे उन्हें मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ता है.

पढ़ें-अरबों खर्च के बावजूद निर्मल नहीं हुई गंगा, महाकुंभ में कैसे श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी?

वे इससे पहले भी कई बार रोड की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. जिससे ग्रामीण अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. वहीं स्थानीय निवासी महिपाल बुटोला ने बताया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती और उनके गांव तक सड़क नहीं पहुंचती है तो ग्रामीण मजबूरन भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details