श्रीनगर: पाबौ ब्लॉक के खातस्यूं पट्टी के ग्रामीणों ने अपने गांव को पौड़ी ब्लॉक में शामिल करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है दो विधानसभाओं के बीच फंसे होने के कारण उनकी पट्टी का विकास रुक गया है. पाबौ ब्लॉक श्रीनगर विधानसभा में आता है. जबकि, खातस्यूं पट्टी पौड़ी विधानसभा में आती है. जिस कारण से उन्हें ना तो ओबीसी का लाभ मिल रहा है और ना ही ब्लॉक की योजनाओं का फायदा मिल रहा है.
खातस्यूं पट्टी के ग्रामीणों ने विकास को लेकर उपेक्षा का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी तहसील पौड़ी है और पौड़ी ब्लॉक उनके नजदीक पड़ता है, इसलिए खातस्यूं पट्टी को पौड़ी ब्लॉक में सम्मिलित कर दिया जाए. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो खातस्यूं पट्टी के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी.