उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खातस्यूं पट्टी को पौड़ी ब्लॉक में शामिल करने की मांग, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Khatsyun Patti Villagers demand

पौड़ी जिले के खातस्यूं पट्टी को ग्रामीणों ने पौड़ी ब्लॉक में शामिल करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि दो विधानसभा के बीच में होने के कारण क्षेत्र के लोगों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग को जल्द पूरा नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

demand-to-include-khatsyun-patti-in-pauri-block
खातस्यूं पट्टी को पौड़ी ब्लॉक में शामिल करने की मांग

By

Published : Apr 1, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 7:27 PM IST

श्रीनगर: पाबौ ब्लॉक के खातस्यूं पट्टी के ग्रामीणों ने अपने गांव को पौड़ी ब्लॉक में शामिल करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है दो विधानसभाओं के बीच फंसे होने के कारण उनकी पट्टी का विकास रुक गया है. पाबौ ब्लॉक श्रीनगर विधानसभा में आता है. जबकि, खातस्यूं पट्टी पौड़ी विधानसभा में आती है. जिस कारण से उन्हें ना तो ओबीसी का लाभ मिल रहा है और ना ही ब्लॉक की योजनाओं का फायदा मिल रहा है.

खातस्यूं पट्टी के ग्रामीणों ने विकास को लेकर उपेक्षा का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी तहसील पौड़ी है और पौड़ी ब्लॉक उनके नजदीक पड़ता है, इसलिए खातस्यूं पट्टी को पौड़ी ब्लॉक में सम्मिलित कर दिया जाए. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो खातस्यूं पट्टी के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी.

खातस्यूं पट्टी को पौड़ी ब्लॉक में शामिल करने की मांग

ये भी पढ़ें:DGP अशोक कुमार की पत्नी ने छेड़ा सुरीला राग, VIDEO में दिखा दोनों का अटूट प्यार

आपको बता दें कि खातस्यूं पट्टी के लोग लंबे अरसे से पौड़ी ब्लॉक में शामिल होना चाहते हैं. इस पट्टी की तहसील पौड़ी है, लेकिन ये क्षेत्र विधानसभा पौड़ी और श्रीनगर के बीच में पड़ता है जबकि ब्लॉक पाबौ है, जिससे ग्रामीण हमेशा परेशान रहते हैं.

Last Updated : Apr 1, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details