उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में जंगली सूअरों का आतंक - forest department kotdwar

पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में जंगली सूअरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली सूअर लगातार ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है. ग्रामीणों ने वन विभाग और जनप्रतिनिधियों से जंगल के आसपास सुरक्षा बाढ़ लगाने की मांग की.

kotdwar
कोटद्वार

By

Published : Oct 7, 2020, 3:42 PM IST

कोटद्वार:पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में जंगली सूअरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालत यह है कि आए दिन जंगली सूअर ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग और जनप्रतिनिधियों से जंगल के आसपास सुरक्षा बाढ़ लगाने की मांग की.

बता दें कि, रिखणीखाल ब्लॉक के जवाडियूंरौल, दियोड, खर्क, चौड, तोक, कर्तिया, बिरोबाड़ी, भैंसियारौ, खेड़ा गांव कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटे हुए हैं. शाम ढलते ही सूअर जगंल से निकलकर ग्रामीणों के खेतों में खड़ी धान, मंडुवा, उड़द, गहथ, झंगोरा आदि की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में सूअरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग व जनप्रतिनिधियों से जंगल के आसपास का बाढ़ लगाने की मांग की.

पढ़ें:फर्जी निकला सहसपुर गैंगरेप केस, इन लोगों को सबक सिखाने के लिए रची साजिश

कलागढ़ टाइगर रिजर्व के डीएफओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि जिन जगहों से जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव आए हैं, उन प्रस्ताव पर उनके द्वारा एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा हुआ है. शासन से स्वीकृति मिलने पर वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जो भी ग्रामीण वन विभाग को फसल नुकसान से अवगत कराएगा उसकी रिपोर्ट बनाकर उसे मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details