श्रीनगर: पौड़ी जिले का कलूण गांव (Kalun village of Pauri district) 200 साल का सफर पूरा कर चुका है. गांव में बसावट सन 1822 में शुरू हुई थी, जो आज भी आबाद हैं. यहां 80 फीसदी परिवार आज भी गांव में ही कृषि और पशुपालन करके अपनी आजीविका चला रहे हैं. वहीं, गांव को 200 साल पूरे होने पर ग्रामीण दूसरी गोल्डन जुबली स्वयं के संसाधनों मना रहे हैं.
उत्तराखंड का यह पहला गांव है, जो दूसरी बार गोल्डन जुबली मना रहा है. इस मौके पर ग्रामीणों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. ग्रामीण ने कहा कि कलूण गांव ने 200 साल का सफर पूरा किया (Kalun village completes 200 years of journey) है. आज भी गांव से 80 फीसदी लोग गांव में रहते हैं. दो सौ सालों में महज 20 फीसदी ही लोगों ने पलायन किया है. गांव में रहने वाले खेती और पशुपालन से अपनी आजीविका चला रहे हैं.