उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः संविदा कर्मियों को नौकरी से निकालने पर ग्रामीणों का विरोध, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

राठ महाविद्यालय से 16 संविदा कर्मचारियों को हटाए जाने पर ग्रामीणों ने ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका.

pauri news
pauri news

By

Published : Jan 19, 2021, 10:09 PM IST

पौड़ीः पैठाणी में राठ महाविद्यालय से 16 संविदा कर्मचारियों को हटाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया. आज ग्रामीणों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया और कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की मांग की.

उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

ग्रामीणों का कहना है कि महाविद्यालय में कार्यरत संविदा कर्मचारी पिछले 8 से 10 वर्षों से इस महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अचानक द्वेष भावना से इन कर्मचारियों को हटाकर उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों ने कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा कि पहले ही पहाड़ के युवाओं के पास रोजगार का अभाव है, जो लोग संविदा की मदद से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा तो वे इसे सहन नहीं करेंगे.

पढ़ेंः गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

ब्लॉक प्रमुख पाबौ रजनी रावत ने कहा कि ये कर्मचारी विगत 8 से 10 वर्षों से यहां पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, जिसके बलबूते पर उनका परिवार का भरण पोषण हो रहा था और अचानक से प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद इन सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. जिसके बाद इन सभी लोगों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को वापस नौकरी पर नहीं रखा जाता है तो वे सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details