श्रीनगर: चौरास क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि श्रीनगर रेलवे स्टेशन का नाम रानीहाट नैथाणा होना चाहिए. साथ ही ग्रामीणों को रोजगार और परियोजना में भागीदारी की मांगों को रेलवे विभाग पूरा करे. ऐसा न करने पर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने आरवीएनएल और जिला प्रशासन पर ग्रामीणों को ठगने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे परियोजना के कारण उनके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं रही है. आरवीएनएल सिर्फ दो पटवारियों के बीच भूमि को अधिग्रहित मान कर मुआवजा दे रहा है. जबकि, पटवारी के बाहर का रकबा अनुपयोगी हो गया है. ऐसे में भूमि को अधिग्रहित कर मुआवजा दिया जाए.