उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pauri Beaten Case: पौड़ी में चोरी की अफवाह पर ग्रामीण हुए बेकाबू, फेरीवालों को जमकर पीटा

पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के बिजोरा पाणी क्षेत्र में तीन फेरीवालों को घूमना भारी पड़ गया. पहले ही क्षेत्र में चोरी की अफवाह फैली थी, इसी बीच फेरीवाले भी गांव में पहुंच गए. ग्रामीणों ने आव देखा न ताव, सीधे चोरी का आरोप मढ़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी. साथ ही राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया.

Pauri Beaten Case
फेरीवालों की पिटाई

By

Published : Feb 16, 2023, 7:24 PM IST

पौड़ीः पोखड़ा ब्लॉक के अंतर्गत तीन फेरीवालों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों ने फेरीवालों पर गांव में चोरी करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने फेरीवालों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. राजस्व पुलिस के अनुसार, फेरीवालों से चोरी या किसी अन्य घटना में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है.

दरअसल, पौड़ी जिले के दूरस्थ विकासखंड पोखड़ा के लखेाली, कनेड़ी, सेड़ियाखाल और बिजोरापाणी आदि गांवों में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. इसी कड़ी में बीती देर शाम नजीबाबाद निवासी तीन व्यक्ति गांव में घूमते दिखाई दिए. जो प्रवासियों ग्रामीणों के घरों की जानकारी जुटा रहे थे.

सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने देर शाम करीब 7 से 8 बजे तीनों को बिजोरा पाणी बाजार में घूमते देखा. जिस पर ग्रामीणों ने आव देखा न ताव और तीनों की जमकर धुनाई कर दी. साथ ही मामले की जानकारी क्षेत्र के पट्टी पटवारी को दी. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने तीनों पर गांव में मंदिरों से घंटी आदि चोरी करने के अलावा प्रवासी रघुवीर सिंह के घर का ताला तोड़ने का भी आरोप लगा दिया.
ये भी पढ़ेंः9 साल तक अजहर बना रहा राहुल, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव तो खुला राज

वहीं, मौके पर पहुंचे राजस्व चौकी कोलागाड 1 के राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने तीनों फेरीवालों को चोर समझकर उनकी जमकर पिटाई की. राजस्व पुलिस तीनों को चौकी ले आई. साथ ही मो. रशीद पुत्र भूरा (उम्र 50 वर्ष), अजरम पुत्र अनवर (उम्र 37 वर्ष) और वाजीद पुत्र सरफराज (उम्र 25 वर्ष) तीनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए उनके थानों को सूचना दी गई.

उन्होंने बताया कि ये तीनों यूपी के नजीबाबाद के रहने वाले हैं. नजीबाबाद पुलिस के अनुसार तीनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. बताया जा रहा है कि तीनों लोग आपस में रिश्तेदार हैं. उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार के अनुसार सतपुली थाने से तीनों के वेरिफिकेशन भी हुए हैं. तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी या अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंःरोशन बानू बनीं सनातनी रोशनी, कहा- हिंदू धर्म में महिलाओं का बहुत सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details