श्रीनगर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम में उपस्थित एक महिला अचानक हंगामा कर उनसे मिलने की मांग करने लगी. इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. हालांकि काफी हंगामा होने के बाद आखिरकार उस महिला को मुख्यमंत्री के पास जाने की अनुमति मिल गई. लेकिन मुख्यमंत्री अपने व्यस्त कार्यकम के चलते उस महिला से नहीं मिल सके.
पौड़ी के श्रीनगर में पिछले एक साल से ग्रामीण स्थाई रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इसी मामले में आंदोलनकारी ग्रामीण मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में उनसे मिल कर अपनी परेशानी साझा करना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने आंदोनकारी ग्रामीणों को ऐसा करने से रोक लिया.