उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम से मिलने को लेकर महिला प्रधान ने किया हंगामा, रोजगार देने की मांग - Srinagar hindi samachar

रोजगार की मांग को लेकर श्रीनगर में ग्रामीण, ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्रामीण पिछले काफी समय से रोजगार को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

srinagar
रोजगार को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन

By

Published : Jan 29, 2021, 7:02 AM IST

श्रीनगर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम में उपस्थित एक महिला अचानक हंगामा कर उनसे मिलने की मांग करने लगी. इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. हालांकि काफी हंगामा होने के बाद आखिरकार उस महिला को मुख्यमंत्री के पास जाने की अनुमति मिल गई. लेकिन मुख्यमंत्री अपने व्यस्त कार्यकम के चलते उस महिला से नहीं मिल सके.

सीएम से मिलने को लेकर महिला प्रधान ने किया हंगामा.

पौड़ी के श्रीनगर में पिछले एक साल से ग्रामीण स्थाई रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इसी मामले में आंदोलनकारी ग्रामीण मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में उनसे मिल कर अपनी परेशानी साझा करना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने आंदोनकारी ग्रामीणों को ऐसा करने से रोक लिया.

इसे लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों में खासा रोष है. बताया जा रहा है कि जो महिला सीएम से मिलने की जिद कर रही थी उसका नाम आशा देवी है, जो नैथाणा की ग्राम प्रधान हैं. महिला पिछले काफी समय से रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से प्रभावित काश्तकारों ने किया आंदोलन

वहीं, नैथाणा की ग्राम प्रधान आशा देवी का कहना है कि उनका गांव और आस-पास की ग्राम सभाओं के लोग पिछले काफी समय से रोजगार की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. लेकिन आज तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details