कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के भैड़गांव में जल संस्थान की लापरवाही का मामला सामने आया है. विभाग ने यहां बिना पानी के कनेक्शन वालों को ही बिल भेज दिया. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में जल संस्थान को लेकर खासा आक्रोश है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है.
पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भैड़गांव में लगभग दो दर्जन से भी अधिक परिवार रहते हैं. जिनमें से किसी भी परिवार के पास पानी का कनेक्शन नहीं है. बावजूद इसके जल संस्थान विभाग ने यहां के लोगों के घर बिल भेज दिये. जल संस्थान अधिकारी इतने एडवांस हो गए हैं कि वे बगैर कनेक्शन के ही पानी का बिल थमा दे रहे है. बिल आने के बाद से ही भैड़गांव के लोग हैरान,परेशान हैं. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है.