उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: पेयजल स्रोत में सीवर की गंदगी डालने पर भड़के ग्रामीण, पालिकाध्यक्ष और कोतवाल से की शिकायत - पौड़ी सीवर की गंदगी डाले जाने पर ग्रामीण भड़के

पौड़ी जिले के चंदोला रांई में पेयजल स्रोत में सीवर की गंदगी डाले जाने पर ग्रामीण भड़के हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पालिकाध्यक्ष और कोतवाली में भी की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Villagers angry over pouring sewer
सीवर की गंदगी डालने पर भड़के ग्रामीण

By

Published : Apr 28, 2022, 12:33 PM IST

पौड़ी: सार्वजनिक सुलभ शौचालय के सीवर की गंदगी चंदोला रांई में पेयजल स्रोत में डाले जाने पर ग्रामीण भड़के हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सीवर की गंदगी से गांव में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पालिकाध्यक्ष और कोतवाली में भी की है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

चंदोला रांई की ग्राम प्रधान संगीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोतवाली पौड़ी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि मंगलवार की देर रात को किसी ने सुलभ शौचालय के सीवर की गंदगी उनके प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत में उड़ेल दी है. जिससे एकमात्र पेयजल स्रोत दूषित हो चुका है. यही नहीं गांव में इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा बन गया है.

ये भी पढ़ें:लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, 5 मेडिकल स्टोर और एक क्लीनिक सील

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां पर गंदगी डाली गई थी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की थी. लेकिन आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होंने गांव के प्राकृतिक पेयजल स्रोत में सीवर की गंदगी डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि सुलभ शौचालय का संचालन प्राइवेट संस्था को दिया गया है. इसमें पालिका प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है. कोतवाल विनोद गुंसाई ने बताया कि सुलभ शौचालय संचालक ने मामले में अपनी गलती मानी है. संचालकों ने पेयजल स्रोत व आसपास सफाई करवाने की बात कही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details