पौड़ी: सार्वजनिक सुलभ शौचालय के सीवर की गंदगी चंदोला रांई में पेयजल स्रोत में डाले जाने पर ग्रामीण भड़के हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सीवर की गंदगी से गांव में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पालिकाध्यक्ष और कोतवाली में भी की है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.
चंदोला रांई की ग्राम प्रधान संगीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोतवाली पौड़ी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि मंगलवार की देर रात को किसी ने सुलभ शौचालय के सीवर की गंदगी उनके प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत में उड़ेल दी है. जिससे एकमात्र पेयजल स्रोत दूषित हो चुका है. यही नहीं गांव में इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा बन गया है.