उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: सड़क डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश - लोक निर्माण विभाग कोटद्वार

लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-नैनीडांडा-धुमाकोट राज्य मार्ग-9 पर डामरीकरण का काम किया जारी है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर नियमों को ताक में रखकर कोलतार बिछाने का आरोप लगाया है.

road construction in kotdwar
सड़क निर्माण कोटद्वार

By

Published : Oct 11, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 8:03 PM IST

कोटद्वार:लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-नैनीडांडा-धुमाकोट राज्य मार्ग 9 पर लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा द्वारा डामरीकरण का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों में डामरीकरण कार्य की घटिया गुणवत्ता को लेकर भारी रोष बना हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मामले की शिकायत करने के बाद भी लोक निर्माण विभाग कार्रवाई करने के बजाय चैन की नींद सो रहा है.

बता दें कि, लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-नैनीडांडा-धुमाकोट राज्य मार्ग संख्या 9 किलोमीटर 132 से 134 पर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा तीन किलोमीटर डामरीकरण का काम किया जा रहा है. जिसकी कुल लागत 30 लाख के लगभग है लेकिन, डामरीकरण में उपयोग किए जाने वाले कोलतार और बजरी का तापमान कम होने के कारण सड़क लगातार उखड़ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस दौरान ठेकेदार सड़क पर डामरीकरण का काम करता है उस वक्त लोक निर्माण विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं होगा. जिस कारण ठेकेदार नियमों को ताक में रखकर सड़क पर बजरी और कोलतार बिछा रहा है.

सड़क डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग.

पढ़ें-विधायक जोशी ने आवास सचिव से की मुलाकात, ओटीएस लागू करने की अपील

वहीं, पूरे मामले पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुदेश बिंजोला का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. अधिशासी अभियंता और उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, जिसमें ऐसा कुछ सामने आया नहीं. निर्माण में उपयोग की जाने वाली कोलतार और बजरी का टेंपरेचर मानकों के तहत है. फिर भी ठेकेदार के द्वारा उपयोग किए जाने वाले निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. किसी प्रकार की भी कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 11, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details