कोटद्वार:लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-नैनीडांडा-धुमाकोट राज्य मार्ग 9 पर लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा द्वारा डामरीकरण का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों में डामरीकरण कार्य की घटिया गुणवत्ता को लेकर भारी रोष बना हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मामले की शिकायत करने के बाद भी लोक निर्माण विभाग कार्रवाई करने के बजाय चैन की नींद सो रहा है.
बता दें कि, लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-नैनीडांडा-धुमाकोट राज्य मार्ग संख्या 9 किलोमीटर 132 से 134 पर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा तीन किलोमीटर डामरीकरण का काम किया जा रहा है. जिसकी कुल लागत 30 लाख के लगभग है लेकिन, डामरीकरण में उपयोग किए जाने वाले कोलतार और बजरी का तापमान कम होने के कारण सड़क लगातार उखड़ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस दौरान ठेकेदार सड़क पर डामरीकरण का काम करता है उस वक्त लोक निर्माण विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं होगा. जिस कारण ठेकेदार नियमों को ताक में रखकर सड़क पर बजरी और कोलतार बिछा रहा है.