श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम रानीहाट और नैथाणा के प्रभावित काश्तकार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर प्रभावित भूमिधरों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. इस दौरान प्रभावितों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही कहा कि जब तक रोजगार नहीं दिया जायेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि धरना स्थल पर प्रभावितों से वार्ता करने पहुंचे रेलवे और स्थानीय प्रशासन की वार्ता एक बार फिर विफल रही. आन्दोलनकारियों ने दो टूक जवाब देते हुये कहा कि रोजगार नहीं, तो वार्ता नहीं. इस मौके पर आन्दोलनकारी समीर रतूड़ी ने कहा कि विगत लम्बे समय से भूमिधर अपने मांगों लेकर लगातार धरना देते आ रहे हैं लेकिन रेल विकास निगम व कार्यदायी संस्था लगातार प्रभावितों को गुमराह कर रही है. ऐसे में ग्रामीण रेलवे अधिकारियों के झासे में नहीं आएंगे.
पढ़ें-Orange Alert: देहरादून समेत सात जिलों में बारिश की आशंका, SDRF मुस्तैद
वहीं, कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने आन्दोलनकारियों की मांग को जायज ठहराते हुये कहा कि कम्पनी भू-प्रभावित परिवार के सदस्यों को रोजगार दिलाने का समाधान निकालने का हर सम्भव प्रयास करेगी. जिससे रेल परियोजना का कार्य बाधित न हो. इसके साथ ही उन्होंने कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों की सूची बनाने व पारदर्शिता रखने की सख्त हिदायत दी है.
इस मामले में आरवीएनएल के जनसंपर्क अधिकारी पीवी बडोला ने प्रभावितों से आंदोलन को समाप्त करने का आग्रह किया और उन्हें जल्द ही रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं, प्रभावितों ने कहा कि जब तक रोजगार उपलब्ध नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान नैथाणा आशा देवी भट्ट, कलबू देवी, ऊषा देवी, सुग्री देवी उर्मिला देवी, गिलारी देवी, दिरा देवी, रोशनी रुडोला आदि मौजूद थे.