उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल - खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला

चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र (Kotdwar Chaubattakhal Tehsil) के अंतर्गत खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला (Guldar attack in Chaubattakhal) कर बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं गुलदार की धमक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

kotdwar
गुलदार का खौफ

By

Published : Dec 16, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 11:13 AM IST

कोटद्वार: ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के हमले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं. चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र (Kotdwar Chaubattakhal Tehsil) के अंतर्गत खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला (Guldar attack in Chaubattakhal) कर बुरी तरह घायल कर दिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को गांवखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं गुलदार की धमक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र (Chaubattakhal Tehsil) के अंतर्गत ग्राम सभा मझगांव पट्टी किमगड़ीगाड में कुलदीप सुन्द्रियाल स्वरोजगार के तहत फलदार वृक्ष लगाने के लिए गड्ढे तैयार कर रहा था, तभी पीछे से गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. मौके पर काम कर रहे अन्य लोगों के शोर मचाने पर गुलदार झाड़ियों की ओर भाग गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को गांवखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

पढ़ें-खटीमा: मकरसड़ा इलाके में गुलदार के हमले में महिला की मौत

वहीं गुलदार की धमक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने गुलदार के नरभक्षी होने की संभावना जताई है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने और गांव में जल्द पिंजरा लगाने की मांग की है.साथ ही ग्रामीणों को शाम के वक्त अकेले आवागमन न करने की अपील की जा रही है.

प्रदेश में बीते दिनों की घटनाएं

रामनगर के कॉर्बेट टाइगर के अंतर्गत झिरना रेंज में बीते दिनों अपने खेतों से बंदर भगा रही एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया था. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं, महिला की चीख पुकार सुन आसपास लकड़ी काट रही महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार महिला को लहूलुहान छोड़कर जंगल की ओर भाग गया था. घायल महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.

वहीं बीते दिनों रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी के फली पसालत में गुलदार (Fali Pasalat Village) ने गाय और बछड़े को निवाला बनाया था. जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की.

चंपावत जिले में बीते दिनों मवेशियों के लिए लिए चारापत्ती लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला (Woman dies in leopard attack) बनाया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने महिला को शव को कब्जे में लिया था. वहीं, इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था.

Last Updated : Dec 16, 2021, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details