पौड़ी: कीर्तिनगर ब्लॉक की 97 ग्राम सभाओं के प्रधान अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. ग्राम प्रधानों का आरोप है कि भाजपा की पूर्व सरकार ने प्रदेश भर के प्रधानों के साथ छल किया है. पूर्व की सरकार ने घोषणा करते हुए ग्राम प्रधानों के वेतन में में वृद्धि करने का वादा किया था, जिसपर आजतक अमल नहीं हो पाया.
ग्राम प्रधानों का कहना है कि उनकी ग्राम सभाओं में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों को न तो मटीरियल मिल पा रहा है और न ही उनका वेतन आ रहा है. जिससे गांवों का विकास ठप हो चुका है. साथ ही गांवों में इन दिनों राशन कार्ड का सत्यापन हो रहा है, लेकिन उसकी लिस्ट ग्राम प्रधानों नही दी जा रही है.