लक्सर/कोटद्वार/मसूरी/रामनगर/हरिद्वार/जसपुर/काशीपुर/डोइवाला/हल्द्वानी: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाला विजयदशमी का पर्व प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लक्सर, कोटद्वार, मसूरी, रामनगर, हरिद्वार, जसपुर सहित कई जगहों पर राम रावण की शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के बड़े बड़े पुतले बनाकर उनका दहन किया गया. रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी.
लक्सर
विजयादशमी के शुभ अवसर पर लक्सर में राम रावण की शोभायात्रा निकाली गई. उसके बाद राम रावण का युद्ध हुआ, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राम और रावण का युद्ध बुराई की अच्छाई पर विजय का प्रतीक है. शुगर मिल परिसर में दशहरा मेले का आयोजन होने से लोगों को भीड़ भाड़ से काफी राहत मिली है. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अमरीष गर्ग ने बताया कि असत्य पर सत्य की विजय हुई है. मर्यादा पुरुषोत्तम के बताए मार्ग पर चलना चाहिए.
ये भी पढ़ें:तीन माह सोने के बाद इस दिन भू-लोक में आते हैं भगवान परशुराम, हरते हैं सबके कष्ट
कोटद्वार
कोटद्वार के रामलीला कमेटी मालवीय उद्यान द्वारा ग्रासनगंज में 55 फीट ऊंचा रावण और मेघनाद का पुतला दहन किया गया. वहीं ओमकारेश्वर रामलीला कमेटी कलालघाटी में रावण का 42 फीट ऊंचा पुतला दहन किया गया. इसके लिए प्रशासन ने पहले से पूरी तैयारियां कर रखी थी. इस मौके भारी पुलिस बल और लोकल खुफिया विभाग की टीमें मौजूद रहीं.
खटीमा
राणा प्रताप इंटर कॉलेज के ग्राउंड में सनातन रामलीला पात्र परिषद द्वारा पिछले 55 वर्ष से रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर 45 फुट लंबे रावण और 35 फीट लंबे इको फ्रेंडली कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया. स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि असत्य पर सत्य का संदेश देने वाले इस तरह के उत्सव हमें अपने जीवन में बेहतरीन संदेश देते हैं.
ये भी पढ़ें:'कलयुगी रावण' की नई चाल, अब राम को नहीं, पर्यावरण को पहुंचा रहा नुकसान
मसूरी
सनातन धर्म मंदिर लंढौर से मंगलवार को देर शाम ढोल दमाऊं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. सनातन धर्म मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल और रमेश कुमार जयसवाल ने बताया कि पिछले कई सालों से मंदिर समिति ने मसूरी में दशहरे के पर्व के दौरान भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
रामनगर