उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kotdwar Bird Watching Festival: कोटद्वार में शुरू हुआ बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल, ऋतु खंडूरी ने किया शुभारंभ

कोटद्वार में बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल शुरू हो गया है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया. कोटद्वार बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल में भाग लेने के लिए पक्षी विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया.

Kotdwar Bird Watching Festival
ऋतु खंडूरी ने किया बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का शुभारंभ

By

Published : Feb 3, 2023, 6:41 PM IST

कोटद्वार में शुरू हुआ बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल

कोटद्वार:पौड़ी जिले में एक बार फिर से बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल(Bird watching festival in Pauri district) का आयोजन किया जा रहा है. इस बार कोटद्वार को बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल (Bird watching festival at Kotdwar) के लिए चना गया है. आज से कोटद्वार में बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ने ऋतु खंडूरी ने तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल 2023 की शुरुआत की.

कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल 2023 के शुभारंभ के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों व बर्ड वाचिंग से संबंधित फोटो प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. तीन दिवसीय कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल में भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कोटद्वार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिसको धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल को भारत ही नहीं बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रखे जाएंगे. उन्होंने कहा उत्तराखंड में पक्षियों की 1200 सौ प्रजातियों में से 400 से अधिक प्रजातियां कोटद्वार के आसपास लैंसडाउन वन प्रभाग में पाया जाना पर्यटन संभावना को दर्शाता है. इसी संभावनाओं को धरातल उतारने के लिए कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा.
पढे़ं-डीएम की इस पहल से मिलेगा स्वरोजगार, ग्रामीणों को दिया गया बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण

जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने कहा पक्षियों का मानव जीवन व प्रकृति के लिए क्या महत्व है इस संदेश को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को अधिकाधिक प्रतिभाग का अवसर दिया गया है. कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में 400 से अधिक पक्षियों का निवास होना जैव विविधता की समृद्धि को दर्शाता है.
पढे़ं-Bird Watching Festival: इस बार कोटद्वार में होगा बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल, तैयारियां तेज

इस अवसर पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आदर्श विद्या निकेतन, बलूनी पब्लिक स्कूल व जीजीआईसी स्कूल कोटद्वार के छात्रों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. कोटद्वार बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल में देश के अलग अलग प्रांतों से लगभग 50 से अधिक पक्षी प्रेमी कोटद्वार में पहुंच गये हैं. बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल में रामनगर से आये प्रसिद्ध वर्ड वॉचर बच्ची बिष्ट ने बताया लगभग 30 वर्षों से वर्ड वॉचर के रूप में कार्य कर रहे हैं.
पढे़ं-शुरू होगा बर्ड फेस्टिवल, दिखेगा रंग-बिरंगे पक्षियों का संसार

बता दें कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल 5 फरवरी तक चलेगा. जिसमे प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक विशेषज्ञ गाइडों द्वारा पक्षी प्रेमियों/पंजीकृत अतिथियों को कोटद्वार के निकट जंगलों में बर्ड वॉचिंग कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details