कोटद्वार:पौड़ी जिले में एक बार फिर से बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल(Bird watching festival in Pauri district) का आयोजन किया जा रहा है. इस बार कोटद्वार को बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल (Bird watching festival at Kotdwar) के लिए चना गया है. आज से कोटद्वार में बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ने ऋतु खंडूरी ने तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल 2023 की शुरुआत की.
कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल 2023 के शुभारंभ के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों व बर्ड वाचिंग से संबंधित फोटो प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. तीन दिवसीय कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल में भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कोटद्वार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिसको धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल को भारत ही नहीं बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रखे जाएंगे. उन्होंने कहा उत्तराखंड में पक्षियों की 1200 सौ प्रजातियों में से 400 से अधिक प्रजातियां कोटद्वार के आसपास लैंसडाउन वन प्रभाग में पाया जाना पर्यटन संभावना को दर्शाता है. इसी संभावनाओं को धरातल उतारने के लिए कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा.
पढे़ं-डीएम की इस पहल से मिलेगा स्वरोजगार, ग्रामीणों को दिया गया बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण