उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में मिले नयन सिंह के शव के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

श्रीकोट गंगानाली में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. जिसकी नयन सिंह रावत के रूप में पहचान की गई है. इस मामले को लेकर नयन सिंह के परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है. उनके अनुसार नयन ने कोतवाली श्रीकोट में कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

संदिग्ध अवस्था में मिले शव के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी
संदिग्ध अवस्था में मिले शव के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

By

Published : May 8, 2023, 4:50 PM IST

Updated : May 8, 2023, 7:47 PM IST

नयन सिंह के शव के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

श्रीनगर: श्रीकोट में नयन सिंह रावत का शव संदिग्ध अवस्था में अपने कमरे में मिला था. परिजनों ने आज इस मामले में नयन की हत्या होने का शक जताया है. परिजनों के अनुसार पूर्व में नयन सिंह रावत ने कोतवाली श्रीनगर में मारपीट करने के सम्बंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. परिजन इस संबंध में चार युवकों पर हत्या करने का संदेह जता रहे हैं.

परिजनों को है हत्या का शक: परिजनों के अनुसार नयन सिंह रावत को कुछ लोगों द्वारा मारा पीटा गया था. जिस बारे में नयन ने अपने परिजनों को भी बताया था. अब पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. नयन की पत्नी पुष्पा रावत का कहना है कि उनके पति नयन सिंह रावत को कुछ लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था. उनके साथ पूर्व में इन्हीं लोगों ने मारपीट भी की थी. इस सम्बंध में उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस दिन उनके पति का शव मिला, उससे एक दिन पूर्व भी नयन उनसे जान का खतरा होने की बात कह रहे थे.
यह भी पढ़ें:देहरादून में गलत रकबा दिखाकर की 18 लाख से ज्यादा की स्टांप शुल्क चोरी, लगा 33 लाख से ज्यादा का जुर्माना

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मृत्यु का कारण: वहीं इस पूरे मामले में श्रीनगर कोतवाली के एसएचओ रवि सैनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत होने के सही कारणों का पता चल सकता है. उन्होंने कहा नयन सिंह रावत के पोस्टमार्टम के लिये डॉक्टरों का स्पेशल पैनल बनाया गया है. साथ में पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जा रही है. पुलिस मामले में सभी तथ्यों की जांच कर रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत को लेकर सही तथ्य सामने निकल कर आ सकेंगे.

विदित हो कि श्रीकोट गंगानाली में नागराजा मोहल्ले में एक व्यक्ति का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला था. मृतक की उम्र 48 साल थी. मृतक नयन काफी समय से श्रीनगर में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य किया करता था. जबकि नयन मूल रूप से खांखरा रुद्रप्रयाग जनपद का निवासी था.

Last Updated : May 8, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details