श्रीनगर:सोशल मीडिया पर आज सुबह से टिहरी के बागवान के पास हुई वाहन दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग देवप्रयाग और कीर्तिनगर पुलिस को फोन करके दुर्घटना की जानकारी लेते रहे. वहीं, देवप्रयाग थाना पुलिस का कहना है कि आज इस तरह की कोई घटना नहीं है. जो सड़क दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वह दुर्घटना पहले की है.
बता दें कि 8 अप्रैल को टिहरी में बागवान के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया था. जिसमें हरियाणा निवासी कृष्ण वीर की मौत हो गई थी. वहीं, आज किसी व्यक्ति ने इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद इस पोस्ट को कई लोगों ने आज की घटना मानकर शेयर भी किया.