उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक बार फिर विवादों में फंसा एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला

हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा एक छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कुलपति से बातचीत करने की बात कही है.

छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल.

By

Published : Nov 3, 2019, 9:27 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल:हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय हमेशा से ही विवादो में रहा है. ताजा मामला छात्र की पिटाई का है. छात्र की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले में अभी तक कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है और न छात्र द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है.

छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल.

जानकारी के मुताबिक वीडियो 16 अक्टूबर का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कर्मचारी दरवाजा बंद करने की बात कर रहा है. इस दौरान एक कर्मचारी छात्र को थप्पड़ मार देता है. इस पूरी घटना को पास ही में मौजूद एक व्यक्ति अपने मोबाइल में कैद कर लेता है. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र से मिले फिल्म निर्माता विनोद बच्चन, बोले-राज्य में शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन

बताया जा रहा है कि छात्र को दूसरी जगह पर एडमिशन लेना था. लेकिन उसका बैक का रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया था. जिसको लेकर छात्र श्रीनगर विश्वविद्यालय पहुंचा. इस दौरान किसी बात को लेकर छात्र की बहस वहां मौजूद कर्मचारियों से हो जाती है और मामले मारपीट में तब्दील हो जाता है.

फिलहाल इस मामले में श्रीनगर कोतवाली में काई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. साथ ही पीड़ित छात्र ने भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ काफी आक्रोश है. विश्वविद्यालय के छात्र भी इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कुलपति से बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details