श्रीनगर: गंगा आरती समिति एवं पर्वतीय विकास शोध केंद्र की ओर से विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित स्व. दरबान सिंह नेगी की 72 वीं पुण्यतिथि पर व्याख्यानमाला आयोजित की गई. इस मौके पर लोगों ने श्रद्धाजंलि देते हुए उन्हें याद किया. वक्ताओं ने कहा कि 1914 में स्व. दरबान सिंह नेगी ने सम्राट पंचम से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की मांग की थी. इस पर सहमति जताते हुए 1918 से 1924 तक रेलवे लाइन बिछाने का सर्वे भी अंग्रेजों द्वारा किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि आज हमें प्रसन्नता है कि उनका सपना अब पूरा हो रहा है और रेलवे का निर्माण कार्य काफी प्रगति से चल रहा है. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने कहा कि स्व. दरबान सिंह नेगी के व्यक्तित्व व जीवनी को में स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए.