कोटद्वार: शहर में हुई दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते दिनों बालासौड़ और आमपड़ाव में दो घरों में रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया था. ऐसे में पुलिस अब इस शातिर चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 24 मई को कोटद्वार के बालासौड़ कॉलोनी स्थित रश्मि रावत के घर से चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद इन शातिर चोरों ने 15 सितंबर को आमपड़ाव तल्ला निवासी शहनवाज के घर पर भी चोरी को अंजाम दिया. ऐसे में एसएसपी के आदेश पर इन चोरों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया था.