श्रीनगर: विभिन्न समस्याओं को लेकर गढ़वाल विवि के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों लोगों के बीच शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान डीजीपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस हर तरह से श्रीनगर में व्यवस्थाओं में सुधार लाएगी.
अनमोल भंडारी ने डीजीपी अशोक कुमार से शहर की तीन मुख्य समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था, शहर में बढ़ती बाल भिक्षावृत्ति, क्राइम और गढ़वाल विवि में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति कार्यशाला चलाने जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई.