उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार की सड़कों पर दौड़ रहे वाहन, मुकदर्शक बना प्रशासन - Kotdwar Lockdown

लॉकडाउन के दौरान कोटद्वार के सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है. जिस पर प्रशासन द्वार कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

Kotdwar
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Apr 21, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:35 PM IST

कोटद्वार: लॉकडाउन के दौरान नियम कानून नाम की कोई चीज नहीं है. आए दिन कभी सोशल डिस्टेंसिंग का मामला कोटद्वार में सामने आता है तो कभी दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन सड़कों पर खुलेआम दौड़ते नजर आते हैं, लेकिन प्रशासन इन पर लगाम लगाने की बजाए मूकदर्शक बना हुआ है.

कोटद्वार की सड़कों पर दौड़ रहे वाहन.

लॉकडाउन के दौरान नियम कानून ताक पर रखकर दुपहिया वाहन और चौपहिया वाहन सड़कों पर खुलेआम दौड़ते नजर आ रहे हैं. भले ही प्रशासन का कहना है कि परमिशन व इमरजेंसी के लिए ही वाहन सड़कों पर निकल रहे हैं, लेकिन हकीकत तो यही है कि कोटद्वार में लोग शौक के लिए भी अपनी कार लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, इन वाहनों पर कोई भी परमिशन का स्टिकर नहीं लगा हुआ है.

पढ़ें:फैसला: 100 क्विंटल तक गेहूं खरीद पर 48 घंटे में हो 50% भुगतान

इस मामले में कोटद्वार एसडीएम योगेश मेहरा का कहना है कि सभी लोगों को पहले ही अनाउंसमेंट कर सूचित किया गया है कि अनावश्यक घरों से वाहन लेकर ना निकलें, लेकिन अभी भी वाहन लेकर लोग सड़कों पर निकल रहे हैं तो पुलिस को निर्देशित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details