कोटद्वार/काशीपुर: लचर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने समाज के सभी वर्गों के साथ कोतवाली में बैठक की. बैठक में लोगों से सुझाव लिए गए. साथ ही सुझाव पर अमल कर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्रवाई करने पर सहमति बनी.
यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर बैठक
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि पुलिस और जनता मिलकर बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं. इसलिए मैंने समाज के सभी लोगों को यहां पर बुलाकर बैठक की है. जिसमें व्यापारी वर्ग, स्कूल कॉलेज के प्रिंसिपल, कोचिंग इंस्टिट्यूट, ट्रांसपोर्ट, पार्षद और पुलिस शामिल हैं. कोटद्वार में ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या है. उस पर सुझाव लिए गए कि क्या करना है और कैसे ट्रैफिक को सुधारना है. साथ ही नशे की जद में जो बच्चे आ चुके हैं, उनको किस प्रकार नशे से निजात दिलायी जाए, इस पर हमारा फोकस रहेगा.