उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: पाबौ में 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, पांच लोग घायल - श्रीनगर ताजा समाचार टुडे

श्रीनगर के पास पाबौ थाना क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. पुलिस ने सभी को खाई से निकालकर पाबौ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन का उपचार चल रहा है और दो को हायर सेंटर पौड़ी रेफर किया गया है.

Pabou
Pabou

By

Published : May 3, 2022, 4:25 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के पाबौ थाना क्षेत्र में मंगलवार को वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए. घायलों ने तीन लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती किया कराया है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पौड़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक सभी लोग डूंगरी गांव से शादी समारोह से लौट वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी उगड़ी गांव के पास ये हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में घायल हुए उपेन्द्र राणा, पूजा और साक्षी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार चल रहा है. वहीं, रोहित और ऋतिका को पौड़ी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पढ़ें-जौलीग्रांट एयरपोर्ट रोड पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि पाबौ में भर्ती सभी लोग ठीक है, जबकि दो लोगों को पौड़ी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी इनका वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी का रेस्क्यू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details