श्रीनगर: पौड़ी जनपद के धुमाकोट शक्तिपुर के पास एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में एक ही व्यक्ति था जो वाहन का चालक था. पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चला कर चालक का शव खाई से बरामद कर लिया है. ये दुर्घटना देर रात की बताई जा रही है. अब पुलिस दुर्घटना के कारणों की जानकारी भी जुटा रही है.
पौड़ी के धुमाकोट में खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत - श्रीनगर दुर्घटना समाचार
धुमाकोट शक्तिपुर के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. देर रात हुई इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला. चालक का नाम उमेश निवासी रिखणीखाल जिला पौड़ी बताया जा रहा है.
दुर्घटना के समय उमेश नाम का चालक अपने वाहन को लेकर घर को लौट रहा था. तभी वाहन पर नियंत्रण खोते हुए उमेश वाहन सहित 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. आसपास के लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चला कर उमेश का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी है. उमेश ग्राम कांडानाला रिखणीखाल जनपद पौड़ी का रहने वाला था. हाल में वो ग्राम पीरुमदारा, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल में रह रहा था.
ये भी पढ़ें: लक्सर में तेज रफ्तार ट्रक ने टैक्टर चालक को रौंदा, मौके पर ही मौत