श्रीनगरःबदरीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाईवे-58 पर देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक हादसा हुआ. हादसे में ट्राला वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन के गिरने की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी देवप्रयाग पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने वाहन के चालक को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल के लिए भेजा. लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया.
देवप्रयाग में बड़ा हादसा, 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक ने अस्पताल में तोड़ा दम
Vehicle accident in Devprayag देवप्रयाग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक की मौत हो गई. वाहन ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था. पुलिस अब घटना के कारणों की जानकारी जुटा रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 9, 2023, 2:15 PM IST
घटना के मुताबिक, बदरीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाईवे-58 पर ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा एक ट्राला वाहन अचानक अनियंत्रित होकर बछेली गांव के पास 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में चालक मथुरा निवासी शेर सिंह के अलावा कोई नहीं था. वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने 1 घंटे के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में घायल चालक शेर सिंह को खाई से बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बाघी में एडमिट करवाया. लेकिन उपचार के दौरान शेर सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ेंःयुवक पर लगा युवती को जहरीला पदार्थ देने का आरोप, मौत के बाद लड़की की स्कूटी और मोबाइल लेकर भाग गया आरोपी
देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि घटना में शेर सिंह को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन उपचार के दौरान शेर सिंह की मौत हो गई. हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.