श्रीनगर:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा हटा रहा एक लोडर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में लोडर चालक की रेस्क्यू करने के दौरान मौत हो गई है. लोडर चालक का नाम कुलदीप है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर महादेव चट्टी में मलबा आने से 25 वर्षीय कुलदीप लोडर से मलबा साफ कर रहा था. इस दौरान उसका लोडर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि घायल लोडर चालक की रेस्क्यू करने के दौरान मौत हो गई. हाईवे पूरी तरह मलबे से पटा हुआ है. किसी वाहन का यहां से निकलना संभव नहीं है. फिलहाल, वाहनों को ऋषिकेश से टिहरी मलेथा होकर श्रीनगर निकलना ही सुरक्षित है.