श्रीनगर: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज वेद शास्त्रानुसंधान केंद्र का 22 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे. इसी के तहत जिला प्रशासन सहित विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी मौजूद रहेंगे.
परिसर निदेशक प्रोफेसर पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि परिसर में संस्कृत के विभिन्न विषय ज्योतिष, वेद, व्याकरण, साहित्य आदि का अध्ययन किया जाता है. इस बार यहां पुरोहित्य और कर्मकांड में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू हो रहा है. साथ ही वेदों के अध्ययन की दृष्टि से महत्वपूर्ण वेदशास्त्र अनुसंधान केंद्र भी खुलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस केंद्र का उद्घाटन 22 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह साढ़े 10 बजे करेंगे, जिसके लिए परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, इससे पहले सीएम ने 55 पुलों का वर्चुअली शुभांरभ किया था, जिसका सीधा लाभ सीमांत गांवों के लोगों को मिलेगा.