उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी से शुरू हुई थी वातायन शिखर सम्मान विजेता निशंक की साहित्यिक यात्रा - अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान रमेश पोखरियाल

रमेश पोखरियाल निशंक ने उतराखंड के पौड़ी जिले से अपनी साहित्यिक और राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. निशंक पहले ऐसे भारतीय केन्द्रीय मंत्री होंगे जिन्हें हिंदी साहित्यिक कार्य के लिए विदेशी भूमि में सम्मानित किया जायेगा.

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : Nov 19, 2020, 12:18 PM IST

श्रीनगर: हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को वातायन अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मान के लिए चयनित किया गया है. 21 नवंबर को हिंदी साहित्य लेखन में विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें लंदन में सम्मानित किया जाएगा. साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत यह संस्था उल्लेखनीय कार्य करने वाले रचनाधर्मियों को अलंकृत करती है. अब तक देश की कई हस्तियों को संस्था सम्मानित कर चुकी है.

निशंक ने पौड़ी से शुरू की थी अपनी साहित्यिक यात्रा

बता दें कि, रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड के पौड़ी जिले से अपनी साहित्यिक और राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. निशंक पहले ऐसे भारतीय केन्द्रीय मंत्री होंगे जिन्हें हिंदी साहित्यिक कार्य के लिए विदेशी भूमि में सम्मानित किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं, बल्कि हिंदी भाषा, भारत और भारत के हर नागरिक का है.

यह भी पढ़ें-नयार वैली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल का CM त्रिवेंद्र करेंगे उद्घाटन

लंदन में इस संस्था द्वारा हर साल साहित्य में उत्कृष्ट रचनाधर्मिता को ये पुरस्कार दिया जाता है. डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक अपने साहित्यिक योगदान के लिए देश-विदेश में कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं. एक बार फिर उन्हें वातायन अंतर्राष्टीय शिखर सम्मान से नवाजा जाएगा, जिससे उत्तराखंड के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है. हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा ने कहा की रमेश पोखरियाल निशंक एक राजनेता के अलावा साहित्य के शुभचिंतक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details