कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की सुखरौ बीट के कंपार्टमेंट नंबर-4 में झोपड़ी जलने की वजह से वन गुर्जर परेशान हैं. वन गुर्जरों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी पहले तो उनके झोपड़ियों में आग लगा दी. उसके बाद उन्हें धमकी देकर जंगल से भगा रहे हैं. साथ ही झोपड़ी के बाहर बंधे मवेशियों को भी जंगल में छोड़ दिया. आग लगने की वजह से झोपड़ियों में रखे सामान और रुपए जलकर खाक हो गए.
वन गुर्जर कासिम के मुताबिक वन विभाग की टीम ने हमारी झोपड़ियों में आग लगा दी. जिसकी वजह से पूरा घर और रखा सामान जलकर खाक हो गया है. 30 साल से हम कोटद्वार रेंज में डेरा डालकर रहते हैं और हमारे पास वन क्षेत्र में रहने का परमिट भी है. लेकिन झोपड़ियों के जलने से हमारा परमिट भी जलकर खाक हो गया.