श्रीनगर: हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि में टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों के रिक्त चल रहे पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. वहीं, इन नियुक्तियों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से आरक्षण के संबंध में रोस्टर भी तैयार हो चुका है. ऐसे में आगामी 23 अगस्त को विवि में होने वाली एकेडमिक काउंसिल (ईसी) की बैठक में इस प्रारूप को रखा जाएगा. बैठक में ईसी की मंजूरी के बाद इन रिक्तों पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीनों परिसरों में करीब 220 टीचिंग और 150 नॉन टीचिंग के पद खाली चल रहे हैं. ऐसे में इन सभी पदों पर विश्वविद्यालय जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए विवि ने आरक्षण भी निर्धारित कर दिया है. नॉन टीचिंग पदों में ग्रुप-A, ग्रुप-B और ग्रुप-C के साथ ही टीचिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.