उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विश्वविद्यालय में जल्द रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, आप भी कर सकते हैं आवेदन - हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय

गढ़वाल विश्वविद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों के रिक्त चल रहे पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

hnb Garhwal University
गढ़वाल विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 20, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 11:42 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि में टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों के रिक्त चल रहे पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. वहीं, इन नियुक्तियों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से आरक्षण के संबंध में रोस्टर भी तैयार हो चुका है. ऐसे में आगामी 23 अगस्त को विवि में होने वाली एकेडमिक काउंसिल (ईसी) की बैठक में इस प्रारूप को रखा जाएगा. बैठक में ईसी की मंजूरी के बाद इन रिक्तों पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीनों परिसरों में करीब 220 टीचिंग और 150 नॉन टीचिंग के पद खाली चल रहे हैं. ऐसे में इन सभी पदों पर विश्वविद्यालय जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए विवि ने आरक्षण भी निर्धारित कर दिया है. नॉन टीचिंग पदों में ग्रुप-A, ग्रुप-B और ग्रुप-C के साथ ही टीचिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

बताया जा रहा है कि इन सभी पदों पर कुछ के लिए वॉन इन इंटरव्यू और कुछ के लिए संबंधित अहर्ताओं के साथ लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होंगे. हालांकि, ईसी की बैठक के बाद ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

गढ़वाल विश्वविद्यालय में जल्द रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति.

पढ़ें:देहरादून: ड्राइवर और क्लीनर आर्थिक सहायता के लिए दोबारा कर सकते हैं अप्लाई

वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलचिव अजय खंडूरी ने बताया कि प्रथम चरण में इन खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया और रोस्टर के आधार आरक्षण का निर्धारण किया जाएगा. जिसके संबंध में आगामी 23 अगस्त को ईसी की बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय इन सभी रिक्तों पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करेगी. जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी आवदेन कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 20, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details