उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना कहा- तीन साल में युवाओं को किया बेरोजगार - राज्य सरकार का तीन सालों का कार्यकाल

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के युवाओं को बेरोजगार किया. रोजगार के कोई साधन नहीं खोले गए. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने में भी सरकार नाकामयाब साबित हुई है.

congress attacks on bjp government
राज्य सरकार पर कांग्रेस का आरोप

By

Published : Mar 20, 2020, 3:31 PM IST

पौड़ी: त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर कांग्रेस पार्टी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि त्रिवेंद्र सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में वाहवाही लूटने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है. हकीकत तो यह है कि सरकार ने इन तीन सालों में प्रदेश के युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है.

कांग्रेस का त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना.

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन तीन सालों में सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के कोई साधन नहीं खोले हैं. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने में भी सरकार नाकामयाब साबित हुई है. बता दें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी में सर्वाधिक पलायन हुआ है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव के समय जितने भी वादे त्रिवेंद्र सरकार ने किए थे, सब नाकामयाब साबित हुए है. वहीं बड़े-बड़े विज्ञापनों की मदद से लोगों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें:जानें, फांसी दिए जाने के बाद क्यों और कब से अनिवार्य हुआ पोस्टमार्टम

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने का काम करना चाहिए था. सरकार को रोजगार के साधन उत्पन्न करने चाहिए थे. लेकिन सरकार लगातार लोगों को बेरोजगार करने का काम कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने जो फैसला त्रिवेंद्र सरकार द्वारा लिया गया है वह प्रदेश के हक में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details