उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: हरेला पर्व पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने किया पौधारोपण

हरेला पर्व के आगाज के साथ ही प्रदेश के तमाम हिस्सों में लोग पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. इसी क्रम में आज उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी में पौधारोपण किया.

pauri
हरेला पर्व पर उच्च शिक्षा मंत्री ने रोपा पौधा.

By

Published : Jul 16, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 6:57 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड में आज से हरेला पर्व की शुरूआत हो गई है. इसके तहत आज पौड़ी में भी इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर प्रसिद्ध रांसी मैदान के समीप पौधारोपण कर हरेला पर्व की शुरूआत की. जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी इस पर्व में प्रतिभाग किया.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ, आज रोपे जा रहे हैं 3 लाख पौधे

पौधारोपण के दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष आगजनी की बहुत कम घटनाएं हुई हैं. वहीं इस वर्ष पूरे प्रदेश में दो करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे कि हमारा पर्यावरण शुद्ध और साफ रहेगा और जो जंगल समाप्त होते जा रहे थे उन्हें दोबारा से हरा-भरा किया जाएगा.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के दौरान हमारे जंगलों में आगजनी की घटनाएं ना के बराबर हुई हैं, जो की हरेला पर्व को सार्थक बनाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से हमारे जंगल जलकर खाक हो रहे थे इस वर्ष अधिक मात्रा में पेड़ लगाने के बाद जंगलों का संतुलन बना रहेगा और यहां रहने वाले पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकेंगे.

Last Updated : Jul 16, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details