उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारथाम यात्रा पर संशय बरकरार, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- पुरोहितों से विचार-विमर्श के बाद लेंगे फैसला

केंद्र सरकार ने देश के सभी मंदिरों मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों को आठ जून से खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा शुरू करने करने की बात कह रही है.

srinagar
चार थाम यात्रा

By

Published : Jun 5, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 2:21 PM IST

श्रीनगर:केंद्र सरकार ने देश के सभी मंदिरों मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों को आठ जून से खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने करने की बात कह रही है. लेकिन यात्रा को लेकर चारों धामों के तीर्थ पुरोहित सहित पंडा समाज यात्रा फिलहाल शुरू नहीं करने की बात कह रहा है.

चारथाम यात्रा पर संशय बरकरार.

वहीं, इस पूरे मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि यात्रा शुरू करने के फैसले पर चारों धामों के पुरोहितों सहित विधायकों की राय ली जाएगी. पर्यावरण दिवस के दिन उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में वृहद वृक्षारोपण किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ के साथ बगीचे में फलदायी वृक्ष लगाएं. इस वाटिका का नाम कोविड वाटिका रखा गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का विकास कर रही है.

पढ़ें:उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी का देश में डंका, 3 जिलों के डीएम टॉप 50 में शामिल

धन सिंह रावत ने कहा कि चारों धामों में यात्रा खोलने से पहले सभी तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज सहित विधायकों से राय ली जाएगी. तभी यात्रा को खोलने पर विचार किया जाएगा.

Last Updated : Jun 5, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details