पौड़ी:पुलिस प्रशासन की ओर से जनपद के 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना जागरूकता को लेकर स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में सबसे खास बात यह रही कि इसमें हिंदी, गढ़वाली और संस्कृत तीनों भाषाओं में छात्र स्लोगन लिख सकते थे.
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जो भी छात्र सबसे अच्छी पेंटिंग और स्लोगन बनाएगा, उसे पुलिस प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही चयनित पेंटिंग को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर लगाया जाएगा. वहीं, इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 10 स्लोगन और दो पेंटिंग का चयन किया गया है. इन चयनित 12 छात्रों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की ओर से सम्मानित किया जाएगा.