कोटद्वारःउत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज 2 फरवरी नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण, एनएच 534 के बाईपास के निर्माण और जाफराबाद से 200 मीटर आगे की क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के संबंध में विस्तृत चर्चा की. जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सहयोग का आश्वासन दिया.
दरअसल, कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन में मुलाकात की. ऋतु खंडूड़ी ने नजीबाबाद कोटद्वार सड़क के खस्ताहाल स्थिति से मंत्री गडकरी को अवगत कराया. साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों की ओर से कोटद्वार नजीबाबाद राजमार्ग के टेंडर का कार्य पूरा हो जाने की जानकारी दी. उन्होंने आगामी 2 महीने के भीतर हाईवे पर काम शुरू होने की बात कही. इसके अलावा ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि बाईपास मार्ग का भी सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. अब टेंडर जारी करने की प्रक्रिया गतिमान है.
ये भी पढ़ेंःस्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने महिला किसानों को बांटे कृषि यंत्र, गोष्ठी का भी किया गया आयोजन