उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ritu Khanduri met Nitin Gadkari: कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे चौड़ीकरण समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

पौड़ी-कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे जल्द दुरुस्त नजर आएगा. साथ ही बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. इस बाबत उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है.

Ritu Khanduri met Nitin Gadkari
नितिन गडकरी से ऋतु खंडूड़ी की मुलाकात

By

Published : Feb 3, 2023, 1:25 AM IST

कोटद्वारःउत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज 2 फरवरी नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण, एनएच 534 के बाईपास के निर्माण और जाफराबाद से 200 मीटर आगे की क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के संबंध में विस्तृत चर्चा की. जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सहयोग का आश्वासन दिया.

दरअसल, कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन में मुलाकात की. ऋतु खंडूड़ी ने नजीबाबाद कोटद्वार सड़क के खस्ताहाल स्थिति से मंत्री गडकरी को अवगत कराया. साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों की ओर से कोटद्वार नजीबाबाद राजमार्ग के टेंडर का कार्य पूरा हो जाने की जानकारी दी. उन्होंने आगामी 2 महीने के भीतर हाईवे पर काम शुरू होने की बात कही. इसके अलावा ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि बाईपास मार्ग का भी सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. अब टेंडर जारी करने की प्रक्रिया गतिमान है.
ये भी पढ़ेंःस्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने महिला किसानों को बांटे कृषि यंत्र, गोष्ठी का भी किया गया आयोजन

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्पीकर खंडूड़ी को सभी विषयों पर पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. बता दें कि बीते महीने भी इस सड़क के संबंध में ऋतु खंडूरी ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की केंद्रीय सचिव अलका उपाध्याय और एनएचएआई के उच्चाधिकारियों से देहरादून स्थित विधानसभा भवन में बैठक की थी. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार नजीबाबाद की खस्ताहाल को लेकर चर्चा की गई थी.

उत्तराखंड स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कोटद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाफरा में क्षतिग्रस्त पुलिया को जल्द दुरुस्त करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों निर्देशित किया है. कोटद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. अगले 2 महीने में चौड़ीकरण का कार्य गतिमान हो जाएगा. साथ ही बताया कि कोटद्वार के कौड़िया से सिद्ध बल्ली मार्ग तक बाईपास निर्माण का सर्वे का कार्य भी पूरा हो गया है. जल्द ही कोटद्वार बाईपास निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details