उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर हुई चर्चा - कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज अपने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा के साथ ही उनसे हरसंभव मदद का आग्रह किया.

Kotdwar MLA Ritu Khanduri
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ऋतु खंडूड़ी ने की मुलाकात

By

Published : Jul 13, 2022, 4:09 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को केदारनाथ मन्दिर की प्रतिकृति भेंट की. साथ ही राज्य से जुड़े स्वास्थ्य सम्बंधित तमाम विषयों पर चर्चा करने के साथ ही उनसे हरसंभव मदद का आग्रह किया.

इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर दोनों के बीच राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष तौर पर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर मदद का आग्रह किया.

पढ़ें-प्रोफेसर ओंकार सिंह बने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा के सदन संचालन से संबंधित जानकारियां भी ली. विधानसभा अध्यक्ष ने मुलाकात के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी व्यक्त किया. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से दिल्ली में मुलाकात की.

विधानसभा ऋतु खंडूड़ी ने मुलाकात के बाद बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें उत्तराखंड व कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया. साथ ही कोटद्वार बेस अस्पताल में कर्मचारियों की कमी व ब्लड बैंक यूनिट उच्चीकरण की मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details