उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः चंडीगढ़ में फंसे उत्तराखंड के युवाओं ने सीएम से मांगी मदद

चंडीगढ़ में विभिन्न होटलों में काम रहे उत्तराखंड के करीब 30 युवा लॉकडाउन के चलते फंस गए हैं. उन्होंने वीडियो के जरिए बताया है कि उनके पास खाने-पीने के सामान खत्म हो गए हैं और पैसे भी खत्म हो गए हैं. इन युवाओं ने सीएम त्रिवेंद्र से मदद मांगी है.

srinagar news
चंडीगढ़ में फंसे युवा

By

Published : Mar 31, 2020, 12:46 PM IST

श्रीनगरः लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में हजारों प्रवासी लोग फंसे हुए हैं. ये सभी लोग विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरों से रोजगार और रोजी-रोटी के लिए महानगर आए थे. अचानक शुरू हुए लॉकडाउन में ये लोग फंस गए. हालांकि, हजारों लोग पैदल ही कई किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गंतव्यों तक पहुंच भी चुके हैं. उत्तराखंड के कई युवा अभी भी चंडीगढ़ में फंसे हैं. इन लोगों ने एक वीडियो शेयर कर उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

चंडीगढ़ में फंसे उत्तराखंड के युवाओं ने सीएम से मदद मांगी.

दरअसल, उत्तराखंड के कुछ युवकों ने ईटीवी भारत को एक वीडियो भेजा है. वीडियो में उन्होंने गुहार लगाई है कि वो सभी चंडीगढ़ के एक होटल में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद से ही सभी चंडीगढ़ में किराये के कमरे में कैद हो गए हैं. उनके पास खाने-पीने का सामान भी नहीं है.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन: पुलिस ने राज्य से पलायन कर रहे 124 लोगों को रोका, 100 लोगों को बॉर्डर से लौटाया

युवाओं ने कहा कि पैसे भी खत्म हो गए हैं और होटल मालिक ने उन्हें बाहर निकाल दिया है. उन्होंने बताया कि इस समय करीबन 30 लोग फंसे हुए हैं. जिसमें 15 श्रीनगर गढ़वाल और 15 रुद्रप्रयाग जिले के हैं. साथ ही उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मदद की गुहार लगाई है.

उधर, युवाओं के परिजन भी उनकी स्थिति को देखकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से फंसे सभी लोगों को सकुशल वापस लाने की मांग की है. वहीं, मोहन काला फाउंडेशन ने इन सभी लोगों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही फंसे लोगों को संस्था वापस लाने में मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details