उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांव की सरकार: निर्दलीयों पर जनता ने जताया विश्वास, महिलाओं ने भी दिखाया दम

उत्तराखंड में जिला पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. प्रदेश की सबसे हॉट सीट डोइवाला की माजरी ग्रांट तृतीय जिस पर टीना सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रीता पाल को 1859 मतों से शिकस्त दे दी है. टीना सिंह की लगातार यह दूसरी जीत है. वहीं प्रतापनगर विकासखंड में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा है.

पंचायत पावर 2019

By

Published : Oct 22, 2019, 11:27 PM IST

रुद्रप्रयाग/पौड़ी/डोइवाला/प्रतापनगर: लोक सभा चुनाव में प्रदेश में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी पंचायत चुनावों में फीकी पड़ गई. जिला पंचायत सदस्य पद पर हुए चुनाव में बीजेपी किसी भी जिले में जिला पंचायत सरकार बनाने के लिए जरूरी दो तिहाई बहुमत नहीं हासिल कर पाई. जिला पंचायत के सभी प्रत्याशियों के परिणामों में महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों का दबदबा है.

महिलाओं ने पलटी बाजी

बात करें रुद्रप्रयाग जिले की तो यहां भी जिला पंचायत सदस्य पदों पर परिणाम घोषित हो गए हैं. विकासखंड जखोली, अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में सोमवार देर रात तक मतगणना चलती रही. जिस कारण परिणाम घोषित करने में समय लग गया.

निर्दलीयों पर जनता ने जताया विश्वास,

किस सीट पर किसने मारी बाजी

त्रियुगीनारायण से बबीता देवी, गुप्तकाशी से अनारक्षित सीट पर गणेश चन्द्र तिवारी, कालीमठ अनारक्षित सीट से विनोद राणा, परकंडी अनारक्षित सीट से रीना देवी, स्यूर महिला सीट से रेखा देवी, खलियाण महिला सीट से मंजू देवी, कंडाली अनुसूचित जाति महिला सीट से कुसुम देवी, बजीरा अनुसूचित जाति महिला सीट से अमर देई, सुमाड़ी अनुसूचित जाति सीट से ज्योति देवी, सौंरा-जवाडी अनारक्षित सीट से भारत भूषण, कंडारा अनारक्षित सीट से सुमन नेगी, भीरी अनारक्षित सीट से सुमंत तिवाड़ी, सिल्लाबमण गांव अन्य पिछड़ा वर्ग से कुलदीप सिंह, चोपता महिला सीट से सुनीता देवी, सतेरा अनुसूचित जाति सीट से भूपेन्द्र लाल, खांकरा अनारक्षित सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह, रतूड़ा महिला सीट से निर्दलीय शीला देवी, सारी महिला सीट से सविता देवी.

महिलाओं ने भी दिखाया दम

कुल मिलाकर देखा जाय तो जिला पंचायत चुनावों में जनता ने राष्ट्रीय पार्टियों का साथ न देते हुए निर्दलीय पर भरोसा जताया है. वहीं कुछ जगहों पर राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों ने शराब और धन-बल की आड़ में अपनी जीत दर्ज की है. जिससे राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं की इज्जत बच पाई.

डोइवाला

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोइवाला विधानसभा के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की 5 सीटों में से सबसे हॉट सीट माजरी ग्रांट तृतीय जिस पर सभी की निगाहें टिकी थीं और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपनी विधानसभा होने के चलते बीजेपी ने रीता पाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी की पत्नी टीना सिंह को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था. जिसमें टीना सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रीता पाल को 1859 मतों से शिकस्त दे दी है. टीना सिंह दूसरी बार जिला पंचायत सीट पर जीती हैं और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपनी डोइवाला विधानसभा में यह दूसरी करारी हार है.

इन्हें मिली जीत

  • बड़कोट से बीजेपी प्रत्याशी अनीता सेमवाल.
  • खदरी खड़कमाफ से बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौहान.
  • हरिपुर कला से निर्दलीय प्रत्याशी दिव्या बेलवाल.
  • साहब नगर से बीजेपी की बागी प्रत्याशी रीना रांगड़.
  • माजरी ग्रांट तृतीय से कांग्रेस प्रत्याशी टीना सिंह.

प्रतापनगर में निर्दलीयों का दबदबा

वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी रेखा असवाल 47 मतों से विजयी हुईं. पनियाला सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रीता राणा 801 मतों से जीतीं. कंगसाली से बीजेपी की नीलम बिष्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा देवी को 344 मतों से पराजित किया. माजफ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमिला उनियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी अंजू रमोला को 232 मतों से पराजित किया. गढ़ सिनवाल गांव से निर्दलीय प्रत्याशी संजू देवी ने बीजेपी की ललिता देवी को 887 मतों से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details