उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: अपनी मांगों को लेकर मुखर शिक्षक कर्मचारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी - Uttarakhand Officer Staff Teacher Coordination Committee Protest

विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

srinagar
मांगों को लेकर कर्मचारी मुखर

By

Published : Sep 28, 2021, 12:01 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले जनपद मुख्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा महारैली का आयोजन किया गया. कर्मचारियों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. वहीं, रैली के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति संयोजक सचिव संजय नेगी ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों के पिछले लंबे समय से प्रयासरत हैं. लेकिन सरकार लगातार कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगों को अनसुना कर रही है.जिससे कर्मचारियों का आक्रोश अब सड़कों पर दिख रहा है.

मांगों को लेकर कर्मचारी मुखर

पढ़ें-चारधाम को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को गुमराह कर रहे सीएम

वहीं, नेगी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र गौर नहीं किया गया तो कर्मचारी 5 अक्टूबर को देहरादून में महारैली के साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details