श्रीनगर:उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले जनपद मुख्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा महारैली का आयोजन किया गया. कर्मचारियों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. वहीं, रैली के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति संयोजक सचिव संजय नेगी ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों के पिछले लंबे समय से प्रयासरत हैं. लेकिन सरकार लगातार कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगों को अनसुना कर रही है.जिससे कर्मचारियों का आक्रोश अब सड़कों पर दिख रहा है.