पौड़ी: उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने एक सितंबर यानी आज से चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल बजा दिया है. समिति के अनुसार भारत सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी राज्य कार्मिकों का ग्रेड पे घटाये जाने के विरोध समेत 20 सूत्रीय मांगों के समाधान पर समिति एकजुट हो गयी है.
मुख्यालय पौड़ी में आज से सरकारी विभागों में कामकाज प्रभावित हो सकता है. उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने एक सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल बजा दिया है. समिति के अनुसार भारत सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी राज्य कार्मिकों का ग्रेड पे घटाये जाने का विरोध समेत 20 सूत्रीय मांगों के समाधान पर समिति एकजुट हो गयी है. समिति के पदाधिकारियों की मानें तो सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों को लेकर उदासीन रवैया अपना रही है. जिस पर कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान, क्या गिरेगा कोई विकेट?
बुधवार को मुख्यालय पौड़ी में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने आरपार की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है. समिति के मुख्य संयोजक सोहन सिंह रावत ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में राज्य कार्मिकों का ग्रेड पे घटाया गया है, जो सरकार का पूरी तरह अन्यायपूर्ण और तानाशाह रवैया है.